Old man fell from bike died due to heart attack

घटना का सीसीटीवी फुटेज, बाइक चलाते हुए बुजुर्ग
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के थाना सासनीगेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग की चक्कर आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ह्रदय गति रुकने से बुजुर्ग की मृत्यु हुई। हालांकि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

परमानंद शर्मा निवासी ज्वालापुरी गली नंबर पांच थाना क्वार्सी मथुरा रोड स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। सुबह वह बाइक से कंपनी जा रहे थे। रास्ते में उन्हें अचानक चक्कर आ गए और बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई।  परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। बेटे मनोज शर्मा ने बताया कि पिता को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें