
ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कस्बा के स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर ले आ रहे एक वृद्ध दो युवकों ने पचास हजार रुपये ठग लिए। वृद्ध ने रुपये लड़की की शादी के कर्ज देने के लिए निकाले थे।
रेवती पुत्र रोशन लाल निवासी छजूपुर थाना टप्पल मंगलवार की दोपहर कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर गांव आ रहे थे। बैंक से निकलते ही उन्हें दो युवक मिले।
दोनों वृद्ध को बातों में फंसाकर सरकारी सोसायटी पर ले गए। दोनों युवकों ने पॉलिथीन निकाल कर कहा कि हमारे पास दो लाख रुपये हैं, इनमें से आधा-आधा बांट लेते है। आपके पास कितने रुपये हैं? इस पर वृद्ध ने पचास हजार रुपये उन युवकों को दे दिए। घर पहुंचक जब वृद्ध ने देखा तो उसमें सिर्फ कागज की गड्डी निकली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।