{“_id”:”6975c57a7758bc83650ea810″,”slug”:”bjp-leader-businessman-son-beaten-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: भाजपा नेता के व्यापारी बेटे को पीटा, अंगुली तोड़ी, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जीवनगढ़ का जफरुद्दीन काफी समय से खाली बोतल व कबाड़ आदि खरीदने का काम करता है। भाजपा नेता सुशील मित्तल से उसकी पुरानी पहचान है। आरोप है कि वह सुशील मित्तल की दुकान पर पहुंचा। उस समय उनके बेटे अर्पित दुकान पर थे। तभी वह बेवजह दुकान के बाहर गाली देने लगा।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र में समद रोड पर भाजपा नेता व मूर्ति कारोबारी सुशील मित्तल के व्यापारी बेटे संग मारपीट कर दी गई। मारपीट का आरोप कपड़ा खरीदार पर है। मारपीट में व्यापारी की उंगली तोड़ने के साथ ईंट मारकर दुकान का शीशा तक तोड़ दिया। हंगामे पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। मामले में रिपोर्ट दर्जकर उसे जेल भेजा गया है।
Trending Videos
जीवनगढ़ का जफरुद्दीन काफी समय से खाली बोतल व कबाड़ आदि खरीदने का काम करता है। समद रोड पर मूर्ति कारोबार संबंधी दुकान चलाने वाले भाजपा नेता सुशील मित्तल से उसकी पुरानी पहचान है। आरोप है कि 23 जनवरी दोपहर वह सुशील मित्तल की दुकान पर पहुंचा। उस समय उनके बेटे अर्पित दुकान पर थे। तभी वह बेवजह दुकान के बाहर गाली देने लगा। अर्पित ने मना किया तो वह उनसे मारपीट पर उतर आया।
हंगामे पर व्यापारी एकत्रित हो गए। सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस आ गई। पुलिस के सामने भी वह हंगामा करता रहा। एसएचओ सिविल लाइंस विनोद कुमार के अनुसार मामले में अर्पित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपी जफरुद्दीन को जेल भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण में आया कि वह नशे में था। इसके चलते उसने हंगामा खड़ा किया।