Convocation of Mangalayatan University on May 16

पत्रकार वार्ता में विवि के कुलपति प्रो. पीके दशोरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ की मंगलायतन विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को सुबह 11 बजे से होगा।दीक्षांत समारोह में 1405 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण और 10 को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।

कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की महासचिव डा. पंकज मित्तल होंगी। इनके अलावा मंविवि के कुलाधिपति अच्युतानंद मिश्र, विक्रम विवि, उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, चेयरमैन हेमंत गोयल और श्री ऋषिराज महाराज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

कुलपति ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र में हम कई नवीन पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे है। जिसमें दूरस्थ शिक्षा और वेब डिजाइनिंग, आईपीएल, कंटेंट राइटिंग, वीडियो प्रोडक्शन, प्लेइंग गिटार, पेंटिंग जैसे कई व्यावसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *