Admission will be done in degree colleges till 7th September

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) अलीगढ़ से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई थी। 

विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल के विश्लेषण करने पर पाया गया कि ज्यादातर महाविद्यालयों ने प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं किए। विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि छात्र हित में कुलपति ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक और मौका प्रदान किया है। वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक कर दी गई है।

शैक्षिक सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया (रिपोर्टिंग व प्रवेश) पूर्ण करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद सत्र 2023-24 में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश पोर्टल विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दिया जाएगा, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालयों का होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *