Old man body found under Yamuna Expressway bridge

मृतक रामहेत
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ में टप्पल क़स्बा के यमुना एक्सप्रेस-वे गढ़ी सूरजमल मार्ग पुल के नीचे एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को शव की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो टप्पल निवासी भोलाशंकर ने शव की शिनाख्त अपने बहनोई रामहेत पुत्र शामलिया निवासी गांव कैमथल, थाना गौंडा के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

शव को कब्जे में लेती पुलिस

परिजनों ने बताया कि रामहेत पुत्र सांवलिया उम्र 60 वर्ष हाल निवासी बुद्धविहार फेस 2 श्याम कॉलोनी 27 अगस्त को बस द्वारा अपने साले से मिलने टप्पल आ रहे थे। टप्पल कट पर उतरने की बजाय पहले ही बस से उतर गए तथा एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरने के लिये विपरीत दिशा में पुल से नीचे गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

आज मंगलवार को बकरी चराने वालों ने अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शव के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिस पर टप्पल निवासी भोलाशंकर ने मृतक शव की शिनाख्त अपने बहनोई रामहेत के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *