
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-65 टीम ने आईएमटी मच्छगर में ट्रक ड्राइवर विकल की हत्या के मामले में आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अमित को गुरुग्राम के सोहना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने बताया कि उसकी पत्नी का वीडियो कॉल आया था और विकल ने शराब के नशे में उसे अपशब्द कहे थे। इसी को लेकर विकल को शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से मृतक के पैसे, मोबाइल व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।
क्राइम ब्रांच-65 के प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि 31 वर्षीय आरोपी अमित मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल मच्छगर गांव में रह रहा था। आरोपी अमित और मृतक विकल सेक्टर-68 स्थित एक कंपनी में साथ काम करते थे। अमित कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और विकल ट्रक ड्राइवर था। 28 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मच्छगर के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रबंधक सदर महेंद्र पाठक टीम के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान यूपी के रामपुरा निवासी विकल के रूप में हुई। मृतक के परिजनों के मुताबिक, विकल अक्सर फरीदाबाद सामान लेकर आता था और साथियों के साथ ही रहता था। 22 जुलाई को कंपनी से गाड़ी लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने 26 जुलाई को गुमशुदगी की सूचना दी, जिसके आधार पर सदर बल्लभगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। आरोपी को सोहना से गिरफ्तार कर लिया।