Municipal corporation will answer in court on Unipol contract

अलीगढ़ नगर निगम
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार

मनोज गौतम पर प्रवीन मंगला के यूनीपोल ठेके से जुड़े आरोपों को लेकर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश यादव का कहना है कि ठेका नियमानुसार उठा था। उसी नियम के अनुसार चला। बाकी मार्च में ठेका समाप्त होने के बाद ठेकेदार मनोज गौतम कुछ अपने प्रत्यावेदनों को लेकर हाईकोर्ट गए थे। 

हाईकोर्ट ने उनके प्रत्यावेदन को निस्तारित कर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। वह जवाब देने की तैयारी चल रही है और नया टेंडर जारी कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में एलईडी लाइट के लिए टेंडर जारी होने की तैयारी है। अब बिल्डर पक्ष के आरोपों से हमारा कोई सरोकार नहीं हैं, हमें इस विषय में सिर्फ कोर्ट में जवाब देना है। जिसकी तैयारी हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *