Youtuber Agastya Chauhan camera found

अगस्त्य चौहान का कैमरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नंबर-47 पर बुधवार सुबह उत्तराखंड के प्रख्यात यू-ट्यूबर व बाइक राइडर अगस्त्य चौहान की दुर्घटना में मौत के राज से पर्दा उठता जा रहा है। परिवार के आरोपों के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल के पास कई घंटे तक खाक छानते हुए हेलमेट में लगा 360 डिग्री का कैमरा बरामद कर लिया है, जो गायब था। उस कैमरे के वीडियो ने काफी कुछ सच उजागर किया है। 

इस कैमरे में कैद पांच मिनट के वीडियो को देखने और समझने से कतई नहीं लग रहा कि बाइक राइडर की हत्या हुई होगी। उसकी बाइक की अधिकतम स्पीड 294 तक कैद पाई गई है। फिर भी पुलिस अभी परिवार का इंतजार कर रही है। उनकी संतुष्टि के बाद कदम उठाएगी। मूल रूप से देहरादून का 22 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान प्रो-राइडर 1000 नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाता था। जिसके कई लाख फॉलोअर्स भी हैं। साथ में वह पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी चैंपियन बना था। बुधवार सुबह बाइक चलाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। 

उसका शव लेने आए पिता जितेंद्र चौहान व अन्य परिजनों ने उसकी मौत को हत्या करार दिया। वह यह कहकर चले गए कि अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देने आएंगे। परिवार के आरोपों को ध्यान में रखते हुए खुद एसपी देहात पलाश बंसल ने जांच की कमान संभाल ली और टप्पल पुलिस को दुर्घटनास्थल के आसपास उसकी बाइक व हेलमेट से गायब कैमरे तलाशने में लगाया। कई घंटे खाक छानते हुए पुलिस ने मौके के पास हेलमेट में लगा कैमरा बरामद किया। हालांकि वह टूटा हुआ और बैटरी बंद थी। मगर उसमें मैमोरी कार्ड मिला, जिसने काफी राज खोले हैं। इस बात की जानकारी पुलिस ने परिवार को दे दी है। परिवार की ओर से कहा गया है कि वे शनिवार को टप्पल पहुंचेंगे। कैमरे व उसकी रिकार्डिंग को देखेंगे। उसके बाद तय करेंगे कि क्या तहरीर देनी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *