RAMPUTA election schedule announced on August 29

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रम्पुटा)  चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज होगी। रम्पुटा चुनाव के लिए नामांकन एक सितंबर और मतदान 10 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया है। 

चुनाव संयोजन समिति के संयोजक डॉ रक्षपाल सिंह ने बताया कि औटा के अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह ने एसवी कॉलेज में रम्पुटा के चुनाव कराने में असमर्थता जताई थी। डीएस कॉलेज के प्राचार्य  डॉ मुकेश कुमार भारद्वाज ने 10 सितंबर को चुनाव कराने पर सहमति दी थी। 

उन्होंने बताया कि रम्पुटा चुनाव का कार्यक्रम आज जारी किया जाएगा। चुनाव को संपन्न कराने के लिए टीआर कालेज की प्राचार्या डा शर्मिला शर्मा, एसवी कालेज के प्राचार्य डा ए के गुप्ता एवं पीसी बागला कालेज प्राचार्य डा एम एस छोंकर को चुनाव अधिकारी बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *