479 caught without ticket at Aligarh railway station

चेकिंग अभियान में यात्री पर टिकट चेक करते रेलवे के अधिकारी
– फोटो : रेलवे प्रशासन

विस्तार


अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 26 नवंबर को ट्रेनों में बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 479 यात्रियों से 2,67,430 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा ट्रेनों में ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा एवं धूम्रपान करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई।

प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर गुजरने वाली सभी पैसेंजेर, एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई।

यहां कुल 479 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया। 234 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना स्वरूप 1,62,740 रुपये वसूल किए। दूसरी तरफ 234 यात्रियों को अन्य रूप से अनियमित यात्रा करते पकड़े जाने 1,03,590 रुपये जुर्माना वसूला गया। यहां 11 लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान धूम्रपान करते हुए पकड़कर 1100 रुपये का जुर्माना वसूला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *