
मृतक महिला रूमाली देवी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
महिला बैंक से अपनी विधवा पेंशन का पैसा निकालने जा रही थी, कि वृद्धा एक लोडर से नीचे गिर गई। गिरने से महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीगढ़ के दादों में गांव बौनई के मजरा नगला मछरिया निवासी 65 वर्षीय रूमाली देवी पत्नी लाल सिंह 29 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे कस्बा दादों स्थित एक बैंक में अपनी विधवा पेंशन का पैसा निकलने एक लोडर में बैठकर जा रही थी। कस्बा दादों में पहुंचते ही वह लोडर से नीचे गिर पड़ी। परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले गए। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।