Farmer leaders came in support of liquor mafia Anil Chaudhary

पींजरी स्थित कोल्ड स्टोर पर पंचायत करतेे किसान नेता
– फोटो : संवाद

विस्तार


26 नवंबर को गोंडा अलीगढ मार्ग पर पींजरी पर स्थित हरिओम कोल्ड स्टोर में किसान नेताओं ने शराब कारोबारी अनिल चौधरी के पक्ष में पंचायत आयोजित की। अनिल व उसके परिवार को शासन प्रशासन द्वारा साजिश कर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए किसान नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी। 10 दिसंबर को गोंडा में महापंचायत आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। पंचायत की अध्यक्षता राज सिंह व संचालन उमाशंकर सिंह ने किया।

संयोजक किसान नेता रामबाबू कटेंलिया ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारों में किसान, मजदूर वर्ग की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें हर ओर से दबाया जा रहा है। जिले में हुए जहरीली शराब कांड में साजिश कर अनिल चौधरी को फंसाया गया। उस पर कई मुकदमे और रासुका लगाया गया। शासन प्रशासन ने सांठ गांठ कर अनिल व उसके परिवार की संपत्ति जब्त की, बैंक खाते सीज कर दिए।

जमीन तथा कोल्ड स्टोर भी प्रशासन के कब्जे में हैं। अब बैंक ने ऋण वसूली के लिए कोल्ड स्टोर नीलाम करने का विज्ञापन जारी कर दिया है। परिवार लोन की रकम को किस प्रकार जमा करेगा। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 32 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई। आगामी 10 दिसंबर को गोंडा में महापंचायत का भी निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। वक्ताओं में हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह, टीकम सिंह सूर्यवंशी, नाहर सिंह, नत्थी सिंह, चंद्रपाल सिंह, जगराम सिंह, कैलाश चन्द्र, रनवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, मुकेश सिंह आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *