
सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मई को अलीगढ़ आ रहे हैं। वह भाजपा के मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल समेत जिले की सभी 18 नगर निकायों में अध्यक्ष, पार्षद, सभासद एवं सदस्यों के समर्थन में नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं, तो प्रशासन मुख्यमंत्री की सभा को लेकर देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा । अधिकारियों ने सभा स्थल पर पहुंच व्यवस्थाएं देखीं और मिली खामियों को समय रहते दूर करा लेने के निर्देश अधीनस्थों को दिए । मुख्यमंत्री की सभा को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
अभी तक मिले कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:05 मिनट पर धनीपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे। यहां से 11:20 पर नुमाइश स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 11:25 से 12:10 तक आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धनीपुर एयरपोर्ट से गंतव्य को रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन खासा मुस्तैद है। देर शाम पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने अन्य अधिकारियों के साथ नुमाइश मैदान पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस- प्रशासन भी दिन भर तैयारियों में लगा रहा । सीएम की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। बाहरी जिलों से भी फोर्स की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री की इस चुनावी जनसभा पर विपक्षी दलों की भी निगाहें टिकी हुई हैं। मुख्यमंत्री के लिए अलीगढ़ कितना महत्वपूर्ण जिला है यह सर्व विदित है। इस चुनाव में मेयर सीट पर सीएम की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। पिछली बार के चुनाव में तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव अग्रवाल चुनाव हार गए थे। इस बार भाजपा उस हार का बदला लेने के लिए हर प्रयास कर रही है।