
स्टॉल पर हाथों में मेंहदी रचवातीं महिलाएं
– फोटो : स्वयं
विस्तार
करवा चौथ 1 नवंबर को है। करवा चौथ से पहले महिलाएं अपने हाथों पर अलग-अलग डिजाइन की मेंहदी रचवाती हैं। रोजगार भारती ने सौभाग्य महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें मेंहदी स्टॉल लगाए गए। महिलाओं ने वहां पर अपने हाथों में मेंहदी लगवाई।
रोजगार भारती ने सौभाग्य महोत्सव में मेहंदी स्टॉल लगाये। कार्यक्रम का उद्घाटन ओजोन सिटी के ओजोन क्लब में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने फीता काटकर किया। रोजगार भारती के संरक्षक एवं ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने बताया कि मेहंदी का यह कार्यक्रम पिछले 4 वर्षों से रोजगार भारती बड़े स्तर पर सौभाग्य महोत्सव के नाम से करवाचौथ पर्व पर करती आ रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार भव्य तरीके से शहर के विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को सस्ती दर पर हाथों पर मेहंदी सजाने का मौका मिल रहा है। इस दौरान प्रीति मंगला, रचना सिंह, आभा सिंह, सबिया, नेहा गुप्ता, मुक्ता चौहान, मधु सिंह आदि महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगवाई।