Efforts for reconciliation in the death of manager due to hotel fire

मृतक मैनेजर धर्मेश अग्रवाल
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ के लॉ इंपीरियो होटल में आग लगने से मैनेजर की मौत हुई थी। मैनेजर की पत्नी ने होटल में ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक पक्ष व आरोपी पक्ष की ओर दिन भर सुलह के प्रयास चले। होटल संचालन और मैनेजर की मौत को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं।

सिर में चोट भी लगी थी

 शरीर का काफी हिस्सा भी जला है। सिर में चोट भी लगी है। आशंका जताई जा रही है कि जिस समय आग लगी है, उस समय मैनेजर धर्मेश सो रहे होंगे। बाद में जागकर आग बुझाने की कोशिश में दम घुटा और कहीं गिरने से चोट लगी। 

एक दिन पहले ही मिल्कबार ग्रुप के हाथों में पहुंचा था होटल का संचालन

लॉ इंपीरियो होटल का संचालन एक दिन पहले ही मिल्कबार ग्रुप के हाथों में पहुंचा है। इसके लिए छोटी पूजा की गई और छह दिसंबर को विधिवत पूजन की तैयारी के बाद होटल शुरू करने की तैयारी थी। इसी बीच अचानक हुई इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं। 

पूर्व में होटल स्वामी मनोज गोयल इसे संचालित कर रहे थे। इसकी किराया डीड एक दिन पहले ही मिल्क बार रेस्टोरेंट समूह को हुई है। हालांकि अभी होटल का पूरी तरह से संचालन मिल्कबार ग्रुप को ट्रांसफर भी नहीं हुआ है। इसी बीच इस घटना ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।  होटल के प्रबंधक धर्मेश पिछले दो दशक से इसी व्यापार में थे। यहां से पहले वे लंबे समय तक मेजबान होटल में अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके बाद मिल्कबार में काम करते थे। हाल ही में लॉ इम्पीरियों में प्रबंधक की जिम्मेदारी संभाली थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ऊपर कोई कमरा बुक नहीं था। तभी पहले माले पर काउंटर से आग की सूचना मिली। इस पर वे दौड़ कर पहुंचे तो रूम में आग बुझाने के प्रयास में चपेट में आ गए। फ्लोर पर लकड़ी व प्लास्टिक का पूरी इंटीरियर जलकर खा हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *