अकराबाद थाना अंतर्गत गांव करहला के पास 15 दिसंबर की सुबह करीब 11:30 बजे कोहरे में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीन लोगों में टक्कर मार दी। हादसे में ससुराल अलीगढ़ आ रहे युवक सलीम की मौत हो गई। पीछे बैठे भाई और भतीजा घायल हो गए।
जिला एटा के कस्बा मारहरा की नई बस्ती निवासी सलीम (20) पुत्र छोटे खां 15 दिसंबर को अपने भाई सरताज व भतीजे चाहत के साथ मारहरा से रजबहा के रास्ते बाइक से अलीगढ़ अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में गांव करहला के पास रजबहा की पटरी पर कोहरे में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी।
सलीम के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया। सिर पर लगा हेलमेट टूट गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सरताज व उसका बेटा चाहत घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।
हादसे के बारे में परिजनों को बता दिया है। शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-गर्वित सिंह सीओ छर्रा
