मथुरा-अलीगढ़ रोड स्थित गांव साथनी के पास एक बाइक सवार महिला में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया।
मथुरा-अलीगढ़ रोड स्थित गांव साथनी के पास एक बाइक सवार महिला में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया।
शिवकुमारी (50) पत्नी शेर सिंह मूलरूप से गोरई क्षेत्र के गांव दिसवार की निवासी हैं। वर्तमान में वह मथुरा के रुक्मिणी विहार में परिवार के साथ रहती हैं। 8 दिसंबर को वह बैंक में किसी कार्य से बेटे अनिल के साथ बाइक पर आई थीं। बैंक से कार्य निपटा कर मथुरा के लिए वापस जा रही थीं। बाइक को बेटा चला रहा था।
मथुरा रोड पर गांव साथनी के पास पीछे से आ रहे रोडवेज बस ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर से शिवकुमारी सड़क पर जा गिरीं, उनके ऊपर से बस के पहिया निकल गया। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस सहित चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई उदयवीर सिंह ने बताया है कि मृतका के बेटे ने तहरीर दी है, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।