{“_id”:”6802743f6a8131fa070ed074″,”slug”:”aligarh-saas-danmad-love-story-ending-2025-04-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: होने वाले दामाद की हुई सास, पति और बच्चों को छोड़ थामा हाथ, रहेंगे अब दोनों एक साथ, यह हुआ तय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आज 18 अप्रैल को राहुल को उसके ताऊ आदि परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। महिला को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया। सपना और राहुल दोनों वन स्टॉप सेँटर से दादों थाना अंतर्गत एक साथ जिंदगी बिताने के लिए चले गए।
होने वाले दामाद के संग सास – फोटो : वीडियो ग्रैब
Trending Videos
विस्तार
आखिरकार वही हुआ, जिसके संकेत थे। होने वाले दामाद राहुल संग गई महिला सपा खुद वापस आने के बाद भी पति या बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसीलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ गई। तमाम प्रयास के बाद 18 अप्रैल शाम उसे राहुल व उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। जाते समय उसने यही कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे।
मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ का जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों संग रहता था। जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से निकल गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है। बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए। इधर, इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। पुलिस उन्हें तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। तब से वह इसी जिद पर थी कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे।