अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 18 Apr 2025 09:18 PM IST

आज 18 अप्रैल को राहुल को उसके ताऊ आदि परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। महिला को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया। सपना और राहुल दोनों वन स्टॉप सेँटर से दादों थाना अंतर्गत एक साथ जिंदगी बिताने के लिए चले गए।


Aligarh Saas Danmad love story ending

होने वाले दामाद के संग सास
– फोटो : वीडियो ग्रैब


loader

Trending Videos



विस्तार


आखिरकार वही हुआ, जिसके संकेत थे। होने वाले दामाद राहुल संग गई महिला सपा खुद वापस आने के बाद भी पति या बच्चों के साथ रहने को राजी नहीं हुई। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसीलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ गई। तमाम प्रयास के बाद 18 अप्रैल शाम उसे राहुल व उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। जाते समय उसने यही कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे।

Trending Videos

यह भी पढ़ें… Aligarh Saas-Damad Love Story: सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी वायरल, राहुल-सपना ने सुनाई कहानी

मडराक के गांव मनोहरपुर कायस्थ का जितेंद्र गांव में अपनी पत्नी सपना, बेटी और बेटों संग रहता था। जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय कर दी थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए और दोनों मौका देखकर 6 अप्रैल को घर से निकल गए। परिवार वालों का आरोप था कि सपना घर से जेवरात और पैसा लेकर गई है। बेटी का कहना था कि उसके लिए मां मर चुकी है। हम कोई संबंध नहीं रखेंगे। बस हमारा पैसा वापस करा दिया जाए। इधर, इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। पुलिस उन्हें तलाश रही थी कि इसी बीच दोनों बुधवार को दादों थाने पहुंच गए। तब से वह इसी जिद पर थी कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *