Aligarh students narrowly escaped due to steering failure of the bus

सड़क पर गाड़ी
– फोटो : istock

विस्तार


आगरा से विभिन्न स्कूलों के छात्रों व अभिभावकों को लेकर अलीगढ़ जा रही बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई। बस बेकाबू होकर खाई की तरफ चली गई। चालक ने सूझबूझ दिखाकर बस को रोका, जिसके बाद बच्चों व अभिभावकों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया। 

बस चालक वीरपाल सिंह ने बताया कि अलीगढ के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को लेकर आगरा गए थे। रोलबॉल स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग दिलाकर वापस अलीगढ लौट रहे थे। तभी जलेसर-सिकंदराराऊ रोड स्थित गांव मुड़ई प्रहलादनगर पर अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया और बस बेकाबू होकर खाई की ओर जाने लगी। बस को मुश्किल से रोका। 

सूचना पर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र फोर्स सहित पहुंच गए। बताया कि बस में करीब 13 बच्चे और उनके अभिभावक थे। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की छात्र-छात्राएं थीं। किसी बच्चे को चोट नहीं आई है और न बस को नुकसान हुआ है। दूसरी बस का इंतजाम कर इन सभी को अलीगढ़ भिजवाया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *