रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र सलोन के गांवों में कर्मचारी की यूजर आईडी व पासवार्ड से 20 हजार से अधिक फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में आरोपी वीडीओ समेत चारों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। बृहस्पतिवार की देर रात तक एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में लेने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा, लहुरेपुर, नुरुद्दीनपुर, गोपालपुर उर्फ अनंतपुर, गढ़ी इस्लाम नगर आदि गांवों में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) विजय सिंह यादव की यूजर आईडी और पासवर्ड से 20 हजार से अधिक जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले का खुलासा होने पर एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह की तहरीर पर बुधवार देर रात चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे से संबंधित होने के कारण यूपी एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने सलोन पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की थी।
बृहस्पतिवार की शाम एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी और लखनऊ रेंज के आईजी अमरेंद्र सेंगर भी जांच करने के लिए पहुंचे और देररात तक आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में कई जरूरी साक्ष्य भी जुटाए जाने की संभावना है। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया है।
सलोन पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी व ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कोटरा बहादुरपुर निवासी विजय सिंह यादव, सलोन निवासी मो. जीशान, रियाज और सुहेल खान को गिरफ्तार करने के बाद एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेने के बाद 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया।
विवेचना शुरू, खुल सकते हैं कई और राज
सलोन के ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव की यूजर आईडी व पासवर्ड से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी होने के मामले में मुकदमे की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है। विवेचना और जांच में कई और राज उजागर हो सकते हैं। उम्मीद है कि कई और ऑनलाइन प्रमाणपत्र इसी आईडी से जारी किए जा सकते हैं। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं अपराध से जुड़े बाहरी लोगों के जन्म प्रमाणपत्र भी तो यहां से जारी नहीं कर दिए गए हैं।
शुरू करा दी गई है मामले की विवेचना
जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के फर्जीवाड़े के मामले में सलोन
कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सभी को जेल भेजा गया है। मामले की विवेचना शुरू करा दी गई है।
-नवीन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक