Allegation of religious conversion in Mirzapur marriage of twin daughters matter reached SP

मिर्जापुर के एसपी के पास पहुंचा मामला।
– फोटो : i

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गांव के एक मौलवी पर दो नाबालिग जुड़वा पुत्रियों का निकाह कराने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।

Trending Videos

ज्ञापन में महिला ने आरोप लगाया है कि 16 वर्षीय दो जुड़वा पुत्रियों का जबरदस्ती निकाह करा दिया गया। 25 जुलाई को अहरौरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों पुत्रियों को सौंप दिया गया, जबकि बाल कल्याण समिति द्वारा वन स्टाप सेंटर मिर्जापुर में रखे जाने का आदेश दिया गया था। पूर्व में एक पुत्री के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

ज्ञापन में महिला ने यह भी कहा है कि अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय पाॅक्सो एक्ट के यहां मामला विचाराधीन है। विपक्षी सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं। सुलह न करने पर दोनों पुत्रियों को फिर ले गए और जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। पुत्री का निकाह भी करा दिया।

पुलिस ने पुत्रियों को बरामद किया तो विपक्षी ने उन्हें फिर गायब करा दिया। महिला ने पुत्रियों को वन स्टाप सेंटर में दाखिल कराकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें