न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 18 Sep 2025 05:30 PM IST

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन व डॉक्टरों ने ओपीडी प्रभावित करके की कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कहा कि डॉक्टर और फार्मासिस्ट को ले जाने का आरोप गलत है। मामले की जांच कराई जा रही। 


Allegations of doctor and pharmacist forcibly taken from district hospital emergency room to SSP residence

डॉक्टर और फार्मासिस्ट को एसएसपी आवास ले जाने का मामला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सिविल लाइन पुलिस पर बुधवार रात लगभग साढ़े 11 बजे जिला अस्पताल के डॉक्टरों और फार्मासिस्टों ने जबरन एसएसपी आवास ले जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर गुरुवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन और डॉक्टरों ने ओपीडी प्रभावित करके सिविल लाइन पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि रात में आई पुलिस ने एसएसपी के परिजनों का स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। उधर, एसएसपी ने बताया कि उन्होंने किसी भी डॉक्टर को लाने के निर्देश नहीं दिए थे। मामले की जांच कराई जा रही है। 

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *