{“_id”:”6737ae93db874b9336092b77″,”slug”:”allegations-of-vandalism-and-robbery-by-breaking-into-the-house-report-on-seven-orai-news-c-224-1-ori1005-122215-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूट का आरोप, सात पर रिपोर्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी आशीष पांचाल ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए बताया कि 24 अगस्त को निशा, सोनू पांचाल, महेंद्र, रेखा, बबलू, सत्यप्रकाश व एक अज्ञात ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही घर में रखे तीस हजार रुपये व कार उठा ले गए थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी थी। शहर कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्जकर ली है।