मैं नाचूं आज छम छम छम.. गाना जैसे ही बॉलीवुड प्ले सिंगर अनीता भट्ट ने गाया लोग झूम उठे। मौका था अमर उजाला की ओर मोतीझील लॉन में आयोजित डांडिया नाइट का जहां डीजे पर शहरवासी देर रात तक झूमते रहे। पूरा मैदान लोगों से भर गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ दीक्षा जैन, आईएएस अनुभव सिंह, मनोरमा एजुकेशन से अंकित सिंह, रतन हाउसिंग से देवेश तिवारी, तिरंगा अगरबत्ती के निदेशक पंडित नरेंद्र शर्मा, अपोलो इंस्टीट्यूट से अंशुमान बुधाैलिया, मीरा पेंट्स से संजय मित्तल, डैप्स एडवटाइजिंग से धर्मेश चतुर्वेदी, सेटर्न एडवटाइजिंग से पदम मित्तल, नीते एडवटाइजिंग से कार्तिक श्रीवास्तव, एडवोकेट साैरभ जैन, डाॅ. प्रीति जैन, शादीलाल शंकरलाल से मीना रस्तोगी, ठाकुरदास लाटवाला से किशन झमतानी, देवाशीष देबरॉय, ज्ञानू विश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर किया।

loader




Amar Ujala Dandiya Night, held at Motijheel

अमर उजाला डांडिया नाइट
– फोटो : अमर उजाला


इसके बाद नॉर्थ वेस्ट सोसायटी दुर्गा पूजा, रिदम ग्रुप की ओर से भजनों पर प्रस्तुति दी गई। यहां उड़ी उड़ी जाए उड़ी जाए दिल की पतंग देखो, दिल की बाजी है शहनाई, गुलाबी साड़ी, ढोल बजा ढोलिया, राधे राधे, आ दिखा दूं तुझे मेरा वाला डांस पर जमकर डांडिया लड़ीं।

 


Amar Ujala Dandiya Night, held at Motijheel

अमर उजाला डांडिया नाइट
– फोटो : अमर उजाला


कार्यक्रम का संचालन कर रहीं एंकर रिया नैनानी ने लोगों का अपनी एंकरिंग से मनोरंजन किया। इसके बाद सिंगर अनीता भट्ट ने हेलो कानपुर कहा तो लोगों ने हाथ उठाकर उनका स्वागत किया।


Amar Ujala Dandiya Night, held at Motijheel

अमर उजाला डांडिया नाइट
– फोटो : अमर उजाला


उन्होंने गाने की शुरुआत मातारानी के जयकारे से की। उसके बाद शेरोवाली मां, परी हूं मैं, बाजो रे ढोल, रंगीला तारा जैसे गानों पर देर रात तक लोगों को झुमाया। वहीं डीजे की धुन पर लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर खुशी का इजहार किया।


Amar Ujala Dandiya Night, held at Motijheel

अमर उजाला डांडिया नाइट
– फोटो : अमर उजाला


अनीता भट्ट के साथ स्टेज पर विनय सिंह ने साथ दिया। इस मौके पर जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *