
आगरा में स्वतंत्रता दिवस पर अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के हरीपर्वत चौराहे सहित विभिन्न स्थानों पर हजारों लोगों ने एक साथ एक वक्त पर सामूहिक राष्ट्रगान किया। शहर के चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम से सायरन की आवाज गूंजी तो जो जहां था, उसके कदम वहीं थम गए। 52 सेकेंड तक शहर के वातावरण में राष्ट्रगान गूंजता रहा। इसके बाद लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए तो हर कोई देशभक्ति के जज्बे से भर गया।