बरेली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत वॉक फॉर यूनिटी रैली के साथ कार्यक्रम का आगाज हो गया। शहर के डीडीपुरम स्थित शहीद चौक से महापौर उमेश गौतम, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए., नगर आयुक्त संजीव मौर्य व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने शंखनाद के बीच हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वॉक फॉर यूनिटी में हजारों स्कूली बच्चों के साथ शहरवासियों का हुजूम उमड़ा। भारत माता के जयघोष और लहराते तिरंगों से माहौल देशभक्तिमय हो गया। 

loader




Trending Videos

Amar Ujala Maa Tujhe Pranam Walk For Unity Rally Taken Out In Bareilly

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
– फोटो : अमर उजाला


रैली में विभिन्न स्कूलों के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। महापौर, मंडलायुक्त, बीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ाया। 


Amar Ujala Maa Tujhe Pranam Walk For Unity Rally Taken Out In Bareilly

वॉक फॉर यूनिटी में स्कूली बच्चे
– फोटो : अमर उजाला


भारत माता की जय… वंदे मातरम के नारे लगाते चल रहे छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्कूली बच्चों ने वॉक फॉर यूनिटी से एकता का संदेश दिया।  


Amar Ujala Maa Tujhe Pranam Walk For Unity Rally Taken Out In Bareilly

वॉक फॉर यूनिटी में शामिल हुए स्कूली बच्चे व शहरवासी
– फोटो : अमर उजाला


रैली में सैकड़ों शिक्षकों, व्यापारियों, शहरवासियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने देशप्रेम और एकजुटता का संदेश दिया। 


Amar Ujala Maa Tujhe Pranam Walk For Unity Rally Taken Out In Bareilly

शहर में निकाली गई वॉक फॉर यूनिटी
– फोटो : अमर उजाला


शहीद चौक से शुरू हुई वॉक फॉर यूनिटी यात्रा सील चौराहा, बांके बिहारी मंदिर वंदना स्वीट होते हुए शहीद चौक पर आकर संपन्न हुई। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *