बरेली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत वॉक फॉर यूनिटी रैली के साथ कार्यक्रम का आगाज हो गया। शहर के डीडीपुरम स्थित शहीद चौक से महापौर उमेश गौतम, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए., नगर आयुक्त संजीव मौर्य व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने शंखनाद के बीच हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वॉक फॉर यूनिटी में हजारों स्कूली बच्चों के साथ शहरवासियों का हुजूम उमड़ा। भारत माता के जयघोष और लहराते तिरंगों से माहौल देशभक्तिमय हो गया।
Trending Videos
2 of 14
अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
– फोटो : अमर उजाला
रैली में विभिन्न स्कूलों के पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। महापौर, मंडलायुक्त, बीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ाया।