05:23 PM, 18-Sep-2025
इंसेंटिव को बढ़ाकर उद्यमियों को किया जा रहा प्रोत्साहित
मैं आपको यह भी बताना चाहूंगी कि हमारी नई निर्यात नीति अभी प्रख्यात हो गई है। 3 सितंबर 2025 को जो कि 2025 से 2030 की अवधि के लिए है और इस निर्यात नीति में हमारी जो एक्जिस्टिंग स्कीम है उस पर इंसेंटिव डबल-ट्रिपल किया गया है। इसके साथ ही हमने कई नई योजनाएं भी लांच की हैं।
05:16 PM, 18-Sep-2025
निर्यात में आने वाली दिक्कतों का किया जा रहा समाधान
आईआईए भवन, विभूति खंड, गोमती नगर में अमर उजाला और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव कार्यक्रम के पहले सत्र में “टैरिफ, चुनौतियां और समाधान” विषय पर बोलते हुए रोचना श्रीवास्तव, उपायुक्त, उत्तर प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो ने कहा कि सिग्निफिकेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन डिपार्टमेंट का डेडीकेटेड ऑफिस है। जो कि प्रदेश के एक्सपोर्ट पर ही कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार के लिए हम कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं जिसके द्वारा हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्यात में हमारे उद्यमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। हम लैंडलॉक्ड स्टेट हैं तो हमारे जितने भी उद्यमी हैं उनको अपना कंसाइनमेंट भेजने में अलग से बहुत ज्यादा खर्च हो रहा हैं।
05:03 PM, 18-Sep-2025
“मोबाइल के जरिए आप युवा उद्यमी के लिए फॉर्म भर सकते हैं”
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने “पहल: युवाओं को उद्यमी बनाने की” पर चर्चा में कहा कि 2015 के बाद दौर अमृत काल का दौर है। बैंक लोन लेकर काम कर सकते हैं। इसके लिए बहुत कम पांच फीसदी की दर पर लोन दिया जाता है। आप चाहे तो किसी भी स्तर पर लोन ले सकते है यहां तक कि एक करोड़ की लोन पर केवल पांच फीसदी ब्याज लगेगा। मोबाइल के जरिए आप युवा उद्यमी के लिए फॉर्म भर सकते हैं। यह बिल्कुल आसान है।
05:01 PM, 18-Sep-2025
लोन के साथ 10 फीसदी की सब्सिडी भी दी जा रही है

– फोटो : amar ujala
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के नोडल अधिकारी सर्वेश्वर शुक्ला ने कहा कि देश के विकास के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। आज के दौर का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। यूपी की 35 फीसदी आबादी युवा है। आज का युवा सोशल मीडिया पर व एआई के माध्यम से कई नवाचार ला रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने के लिए काम कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लाई गई है। इसके माध्यम से युवाओं के अंदर स्किल हो तो वो आगे बढ़ सकता है। इसलिए सरकार पांच साल का लोन भी दे रही है। इसके साथ ही 10 फीसदी सब्सिडी भी दी जा रही है। छह महीने में मूल धन वापस भी कर सकते हैं।
04:48 PM, 18-Sep-2025
भारत टैरिफ वॉर में बढ़त हासिल करेगा
सर्वेश पाठक ने कहा कि भारत टैरिफ वॉर में बढ़त हासिल करेगा। अमेरिका के लगाए गए टैरिफ का भारत पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट करने में बहुत सारी कमियां जैसे कि ट्रांसपोर्टर में लॉजिस्टिक में सब चीजों में दिक्कतें आ रही है। मैं जमीन से जुड़ा हूं तो मैं देखता हूं कि समस्याएं आ रही हैं।
04:39 PM, 18-Sep-2025
“टैरिफ, चुनौतियां और समाधान” विषय पर चर्चा प्रारंभ
अमर उजाला की ओर से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के विकास पर चर्चा के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। पहले सत्र में “टैरिफ, चुनौतियां और समाधान” विषय पर चर्चा हो रही है। साउथ एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व केंद्र सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री सर्वेश पाठक ने कहा कि भारत टैरिफ वार में बढ़त हासिल करेगा।
04:32 PM, 18-Sep-2025
चर्चा में ये लोग रहेंगे मौजूद
मुख्य अतिथि व एमएसएमई मंत्री राकेश सचान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथि सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी, एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव, डीएम लखनऊ विशाख जी., वक्ता के तौर पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार मौजूद रहेंगे।
03:22 PM, 18-Sep-2025
MSME for Bharat:”युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए पांच फीसदी की दर पर दिया जा रहा एक करोड़ तक का लोन”
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत मंथन के मंच से छोटे सपनों को बड़ी उड़ान मिलेगी। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में इस मंच से दिग्गज उद्योगपति छोटे उद्यमों को बड़ा रास्ता दिखाएंगे।
मंथन में भविष्य के एमएसएमई के साथ मौजूदा दौर में पेश आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। इंडस्ट्री के विशेषज्ञ व अफसर इन चुनौतियों से निपटने के रास्ते भी बताएंगे। विभिन्न सत्रों के जरिये सरकारी नीतियों व उनके लाभों पर भी चर्चा होगी।