Amar Ujala Sadbhavna Pulao will be distributed here in Bareilly

शहरवासियों ने सद्भावना पुलाव में दिया योगदान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली शहर की सभी कॉलोनियां-मोहल्ले, सभी वर्ग व समुदाय के लोगों के घर रविवार को सौहार्द और सद्भाव की खुशबू से महकेंगे। शहरवासियों से जुटाए गए एक-एक मुट्ठी चावल से सद्भावना पुलाव तैयार होगा। इसका वितरण शहर में 30 स्थानों पर किया जाएगा। सद्भाव के इस भोज में शहरवासी आमंत्रित हैं। 

सौहार्द के चावल एकत्र करने के लिए अमर उजाला का सद्भावना रथ शहर भर में घूमा। जनप्रतिनिधियों से लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और आम नागरिकों समेत करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक-एक मुट्ठी चावल का योगदान दिया। अगर उजाला के सद्भावना पुलाव कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों में आपसी सौहार्द की भावना को मजबूत बनाना है। 

अब रविवार को शाम चार बजे डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर सद्भावना पुलाव का वितरण होगा। इसमें चारों धर्मों के धर्मगुरुओं से ही पुलाव बनवाने और उसके वितरण की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा, ताकि एकता का रंग रगों में घुले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *