
शहरवासियों ने सद्भावना पुलाव में दिया योगदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली शहर की सभी कॉलोनियां-मोहल्ले, सभी वर्ग व समुदाय के लोगों के घर रविवार को सौहार्द और सद्भाव की खुशबू से महकेंगे। शहरवासियों से जुटाए गए एक-एक मुट्ठी चावल से सद्भावना पुलाव तैयार होगा। इसका वितरण शहर में 30 स्थानों पर किया जाएगा। सद्भाव के इस भोज में शहरवासी आमंत्रित हैं।