आगरा। देशभक्ति के ज्वार को बढ़ाने के लिए अमर उजाला का बहुप्रतिक्षित मां तुझे प्रणाम का सोमवार से आगाज हो रहा है। 15 अगस्त को विभिन्न चौराहों पर राष्ट्रगान के साथ आयोजन संपन्न होगा। आजादी के महत्व की अलख जगाने के लिए लोगों से आयोजन में शामिल होने की अपील है।

मां तुझे प्रणाम में पांच मुख्य कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम सोमवार को कैलाश मंदिर पर एक दीप देश के नाम है। इसमें लोग कैलाश घाट पर दीपदान करेंगे। 11 अगस्त को एमडी जैन इंटर कॉलेज से संजय प्लेस क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। वीरांगनाओं का सम्मान समारोह 13 अगस्त को होगा, जिसमें बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

14 अगस्त को एकलव्य स्टेडियम से वाहन रैली निकलेगी। इसी दिन विभिन्न मुख्य चौराहों की सजावट की जाएगी। 15 अगस्त की सुबह 10 बजे चौराहों पर लोग सामूहिक राष्ट्रगान गाएंगे। बच्चों में राष्ट्रभक्ति और आजादी का महत्व बताने के लिए स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।

ये हैं आयोजन के प्रायोजक

अमर उजाला एवं डॉ. नरेश शर्मा मुख्य प्रयोजक, प्रयोजक डॉ. विजय किशोर बंसल (वरिष्ठ समाजसेवी), सह-प्रायोजक डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, तपन ग्रुप, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक), मोशन एकेडमी, स्टोनमैन क्राफ्ट्स, बालाजी प्रॉपर्टीज, दैवज्ञ जी डॉ. देव स्वरूप शास्त्री, द फेयरी इंटरनेशनल, सहयोगी संस्थाएं शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बीडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा रॉयल्स, डॉ. उमेश कुमार गर्ग, जीआई ग्लोबल स्कूल, क्लेरिटी वाटर, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल, एसकेएम कांट्रैक्टर्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज, बलूनी क्लासेज, जीजी स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, ऑल सेंट्स स्कूल, न्यू प्रिंस होटल एंड रेस्टोरेंट, न्यू प्रिंस द ढाबा क्वालिटी एंड बेस्ट, हाई स्टील, उपकार प्रकाशन, डॉक्टर सोप, सर्वा डेंटल हॉस्पिटल, मैजिक फ्रेम।

चौराहों को सजाएगा आगरा विकास मंच, निकालेगा रैली

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सूरसदन, हरीपर्वत, राजामंडी, सेंट जोंस, धाकरान, सांई की तकिया चाैराहों को सजाया जाएगा। रामलाल वृद्धाश्रम के संचालक शिवप्रसाद शर्मा के सहयोग से कैलाश स्थित आश्रम से सिकंदरा चौराहा तक रैली भी निकाली जाएगी।

ये होंगे कार्यक्रम:

कार्यक्रम तिथि दिन व समय स्थान

एक दीप देश के नाम 4 अगस्त सोमवार शाम 6:30 से 7:30 बजे तक कैलाश मंदिर, सिकंदरा

तिरंगा यात्रा 11 अगस्त सोमवार सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक एमडी जैन इंटर कॉलेज

वीरांगना सम्मान 13 अगस्त बुधवार दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल

वाहन रैली 14 अगस्त बृहस्पतिवार सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक एकलव्य स्टेडियम

राष्ट्रगान 15 अगस्त शुक्रवार सुबह 10 बजे चौराहों पर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *