Amar Ujala Samvad: CM Yogi said that now in UP there is riot and not riot, tablet in hand instead of pistol

Amar Ujala Samvad
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला संवाद के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मीडिया की भूमिका समाज में महत्वपूर्ण है। जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं तो सिर्फ सत्ता की बात नहीं होती। उसमें विपक्ष, न्यायपालिका और मीडिया भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। 

सीएम योगी ने कहा कि बीते दस सालों में भारत बदला है। देश और दुनिया में भारत की स्थिति बेहतर हुई है। देश की समस्याएं एक के बाद एक खत्म हो रही हैं। ऐसा भारत ने पहली बार महसूस हो रहा है। यूपी के पास डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि यूपी को लेकर एक गलत धारणाएं थीं अब उसकी इमेज बदल रही है। इस प्रदेश में दंगे की इमेज थी। इस प्रदेश में व्यक्ति सुरक्षित नहीं था तो जाहिर है कि निवेश सुरक्षित कैसे होगा। 

आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, टैबलेट है। आज सड़कों पर रंगदारी नहीं होती। आज यूपी दंगा नहीं होता बल्कि दंगल होता है। पूरे प्रदेश में यूपी की इमेज बदल रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *