
अमर उजाला सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ गुरुवार सुबह इटावा पहुंचा। यहां रेलवे स्टेशन पर चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर जोर दिया। 13 मई को लोकसभा चुनाव की लिए मतदान है। इसे लेकर राजनीतिक दल और नेता प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन जनता के मन में क्या है। यह जानने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ सियासत के गढ़ इटावा में पहुंचा। सुबह मतदाताओं से चाय पर चर्चा हुई।
शक्ति रंजन शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम होने की जरूरत है। जिले में अच्छी शिक्षा की जरूरत के लिए इंतजाम नहीं हैं। तकनीकी शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान बनाने के साथ ही अच्छे संसाधन की भी जरूरत है। व्यापारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन की वजह से व्यापार चौपट हुआ है, इसके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। उद्योग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेंदु भारद्वाज ने कहा कि यहां उद्योग लगाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। जमीन के लिए कई बार मांग की जा चुकी लेकिन नहीं मिली है।