
अमर उजाला सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ गुरुवार सुबह इटावा पहुंचा। यहां रेलवे स्टेशन पर चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने रोजगार और स्थानीय विकास के मुद्दों पर जोर दिया। दोपहर में कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में युवाओं से बातचीत की गई। युवाओं ने अच्छी शिक्षा और रोजगार पर जोर दिया।
नवनीत ने कहा कि नौकरी के लिए मौका कम मिल पा रहा है। रोजगार में ठेके पर काम मिलने का उन्होंने विरोध किया। बोले कि परीक्षाओं के लिए दूर केंद्र नहीं बनना चाहिए। हर्षित शुक्ला ने कहा कि बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस का कोर्स करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है। लोगों को 10 साल से इस सेक्टर में नौकरी नहीं मिल रही है। सीएस के छात्र देवेश ने कहा कि शिक्षा पर ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगाना गलत है। ग्लोबल वार्मिंग पर सरकार कोई काम नहीं करती। शिक्षा अच्छी होगी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।