Amar Ujalas mega fair for marking artificial devices for disabled people today in Fatehpurit is necessary to

अमर उजाला फाउंडेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में दिव्यांग को कृत्रिम उपरकरण और मेडिकल सार्टिंफिकेट का मेगा मेला आज लगेगा। इसमें उपकरण वितरण के लिए दिव्यांगों का चिंन्हाकन कैंप सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से लगेगा। कैंप में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी बनाए जाएंगे। कैंप में चिह्नित दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों की नाप (हाथ-पैर) भी होगी।

नाप के लिए एलिम्को कानपुर की टीम मौजूद रहेगी। इसमें 21 तरह के दिव्यांग चिह्नित कर तय की गई तारीख में उपकरण दिए जाएंगे। उपकरणों में ट्राईसाकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकर, हाथ छड़ी, कानपुर की मशीन, कटे हाथ पैरों के स्थान पर नकली हाथ पैर लगाए जाएंगे। कृत्रिम उपकरण की पात्रता के लिए स्वास्थ्य विभाग से जारी 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

ये जरूरी हैं प्रपत्र

पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 22500 रुपये कम आय) राजस्व विभाग, सांसद, विधायक या ग्राम प्रधान की ओर से जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *