Amausi Airport: Eight customs officers suspended over the escape of 29 smugglers, action taken on the basis of

सोने की तस्करी। प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : ANI

विस्तार


अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की गिरफ्त से फरार 29 तस्करों को अब गैंग मानकर उनकी जांच की जाएगी। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। इसमें कस्टम अधिकारी दोषी पाए गए हैं और आठ को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामला गत दिवस उस वक्त उजागर हुआ, जब कस्टम की टीम ने सरोजिनीनगर थाने में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कस्टम के मुताबिक शारजाह से लखनऊ पहुंची फ्लाइट से कुल 35 लोगों को तस्करी के संदेह में पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ हो रही थी, इसी बीच एक तस्कर बेहोश हो गया। दूसरे तस्करों ने हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी करने लगे। कस्टम अफसर उसके इलाज में लग गए। जबकि वह तस्कर ठीक पाया गया। इसी बीच वह दोबारा बेहोश हो गया।

इसका लाभ उठाते हुए 35 में से 29 तस्कर फरार हो गए। यह सोची-समझी रणनीति थी। शेष छह लोगों को जेल भेज दिया गया है। फरार हुए लोगों को अब कस्टम की टीम गैंग मानकर जांच करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके अतिरिक्त अमौसी एयरपोर्ट पर सीसीटीवी खंगाले गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम के आठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पासपोर्ट जब्त, किए जाएंगे निरस्त

कस्टम विभाग के मुताबिक जो तस्कर फरार हो गए हैं, उनके पासपोर्ट कस्टम के पास ही हैं। ऐसे में उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा। उसी के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। वहीं उनके छह साथियों के पासपोर्ट भी कस्टम के कब्जे में हैं। लिहाजा अब इन सभी के पासपोर्ट निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

तस्कर के पेट में मिला पौने चार लाख का सोना

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 29 तस्कर फरार हो गए थे। जबकि छह लोग कस्टम की पकड़ में ही थे। ऐसे में जब उन लोगों से कड्राई से पूछताछ की गई तो एक तस्कर ने यह कबूला कि उसके पेट में तस्करी कर लाया गया 50 ग्राम सोना है, जिसे कस्टम ने बरामद किया है। यह सोना करीब पौने चार लाख रुपये का है। जबकि इसी मामले में कस्टम की टीम तीन करोड़ रुपये से अधिक की सिगरेटें बरामद कर चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *