अंबेडकरनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक चीनी मिल की ओर गन्ना लेकर जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।
परिजनों के अनुसार प्रतापीपुर निवासी सुन्नेत कुमार (47 वर्ष) अपनी बेटी के यहां से देर रात करीब 9:45 बजे दिलीप (23 वर्ष) तथा आनंद कुमार निवासी नूरिंदीपुर के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आगे चल रहे अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने सुन्नेत कुमार और दिलीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि आनंद कुमार को हल्की चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश की जा रही है। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।