एंबुलेंस खुर्जा की ओर से अलीगढ़ जा रही थी। एंबुलेंस ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। बाइक एंबुलेंस के पहियों के नीचे फंस गई।
{“_id”:”66f006c3d06344452e0bcd60″,”slug”:”ambulance-collides-with-bike-rider-two-youths-injured-in-accident-2024-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: एंबुलेंस ने बाइक सवार में मारी टक्कर, हादसे में दो युवक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस
– फोटो : संवाद
गभाना स्थित हाईवे पचपेड़ा मोड़ के पास 21 सितंबर की रात्रि में एंबुलेंस ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जबकि एंबुलेंस चालक भाग मौका देखकर भाग गया।
मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर देर रात एंबुलेंस खुर्जा की ओर से अलीगढ़ जा रही थी। एंबुलेंस ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। बाइक एंबुलेंस के पहियों के नीचे फंस गई। हादसे में बाइक सवार युवक पुनीत कुमार निवासी जिरौली लोधा, दुर्जन निवासी रसूलपुर अलीगढ़ घायल हो गए । चालक एंबुलेंस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।