अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Sun, 22 Sep 2024 05:30 PM IST

एंबुलेंस खुर्जा की ओर से अलीगढ़ जा रही थी। एंबुलेंस ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। बाइक एंबुलेंस के पहियों के नीचे फंस गई।



Ambulance collides with bike rider, two youths injured in accident

हादसे में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


गभाना स्थित  हाईवे  पचपेड़ा मोड़ के पास 21 सितंबर की रात्रि में एंबुलेंस ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जबकि एंबुलेंस चालक भाग मौका देखकर भाग गया।  

Trending Videos

मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर देर रात एंबुलेंस खुर्जा की ओर से अलीगढ़ जा रही थी। एंबुलेंस ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। बाइक एंबुलेंस के पहियों के नीचे फंस गई।  हादसे में बाइक सवार युवक पुनीत कुमार निवासी जिरौली लोधा, दुर्जन निवासी रसूलपुर अलीगढ़ घायल हो गए । चालक एंबुलेंस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *