Ambulance collides with chaff cart from behind farmer dies Villagers blocked the road

ग्रामीणों को समझाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के टूंडला में एटा रोड पर थाना पचोखरा के गांव इमलिया के पास सुबह-सुबह एंबुलेंस ने भूसा ले जा रही ऊंट गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऊंट गाड़ी पलट गई। हादसे में ऊंट गाड़ी चला रहे किसान की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। 

थाना रजावली क्षेत्र का रहने वाला राजवीर सिंह पुत्र दरियाव सिंह सुबह के समय ऊंट गाड़ी से भूसा लेकर आ रहा था। बताया गया है कि गांव इमलिया के पास पीछे से आ रही एंबुलेंस ने ऊंट गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऊंट गाड़ी पलट गई। हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। जब तक ऊंट गाड़ी के नीचे से राजवीर को निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। 

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए। किसान की मौत से आक्रोशित लोगों ने एटा रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ अनवेश कुमार और तहसीलदार निशा श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गईं। ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *