Ambulance got stuck in an open chamber in Kadaura, pregnant woman had to be taken on foot

 फंसी एंबुलेंस को धक्का लगाते राहगीर व दुकानदार। 
– फोटो : स्रोत – दुकानदार



उरई। नगर पंचायत कदौरा की लापरवाही एक बार फिर सामने आई। सोमवार सुबह एक गर्भवती महिला को लेकर लौट रही 102 एंबुलेंस सड़क पर खुले पड़े चैंबर में फंस गई। एंबुलेंस नहीं निकल पाई तो गर्भवती को पैदल ले जाना पड़ा।

loader

Trending Videos

सोमवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 102 एंबुलेंस मरीज को छोड़ने कदौरा नगर के वार्ड की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में ईएमटी संजय और चालक अनिरुद्ध सवार थे। बाजार क्षेत्र में एंबुलेंस

पुलिया पर टूटे चैंबर में जा फंसी। स्थानीय दुकानदार शराफत, रामू दादा, कल्लू बर्तन वाले, खुर्शीद, सुनील गुप्ता ने बताया कि बाजार की मुख्य सड़क पर कई जगह पुलियों के चैंबर खुले पड़े हैं।

रोजाना बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग इन गड्ढों में गिरते हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कभी कोई सुधार कार्य नहीं कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इन्हीं खुले चैंबरों में गश्त के दौरान एक बाइक सवार दरोगा भी गिरते-गिरते बचे थे। उस समय घटना की जानकारी अधिशासी अधिकारी को भी दी गई थी, लेकिन तब भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं नगर पंचायत के ईओ राम अचल कुरील ने कहा कि मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। पुलियों पर खुले चैंबर को जल्द ही बंद कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *