
{“_id”:”67e46816cb79456ff40c0fc9″,”slug”:”amc-57th-biennial-conference-concludes-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1132288-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एएमसी का 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) का तीन दिवसीय 57वां द्विवार्षिक सम्मेलन बुधवार को डीजीएमएस (आर्मी) और एएमसी की सीनियर कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ संपन्न हुआ।
छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज परेड ग्राउंड पर सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित परेड टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज राय के संभाली। लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने अधिकारियों, जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारियों और रंगरूटों को उनके गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को स्मृति चिह्न भी भेंट किया।