Many injured in an accident on Baldirai thana in Amethi.

हादसे के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घने कोहरे के पहले दिन ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बस दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस मंगलवार सुबह करीब छह बजे एक्सप्रेस वे पर पहले से ही खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इसके कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार कार भी बस से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो कार सवार भी घायल हो गए।

हादसे के घायलों को यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भेजवाया जहां से दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।

ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सपा नेताओं ने नई नियमावली का किया विरोध, काले कपड़े पहनकर पहुंचे

ये भी पढ़ें – यूपी: घने कोहरे में डूबा यूपी, विजिबिलिटी हुई बेहद कम, असर गाड़ियों, ट्रेन और विमानों की रफ्तार पर

बस पर सवार एक घायल जगदीश प्रसाद (74) निवासी अरसा, आजमपुर थाना हंसवर ने बताया कि अंबेडकरनगर से निजी बस से शामली में संतराम पाल के कबीरपंथी आश्रम पर तीन दिन के भंडारे में शामिल होने के लिए मालीपुर, फूलपुर व टांडा आदि गांव के पास से पचास श्रद्धालु 26 नवम्बर को गए थे। वहां से रात में लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *