Cabinet minister Smriti Irani in Amethi for two days visit.

अमेठी में स्मृति ईरानी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बृहस्पतिवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर अमेठी पहुंची हैं। सिंहपुर के दिवंगत ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पर पहुंचकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया। इससे पहले इन्हौना चौराहे पर सड़क किनारे खड़े शिव कुमार गुप्ता को देखकर उनका काफिला रूक गया।

उन्होंने उनसे कुशलक्षेम जाना, क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद ने भादर के खानापुर गांव निवासी स्व. मूलेष मिश्र, बहादुरपुर मवइया निवासी स्व. शशिभूषण शुक्ल के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह बहादुरपुर गांव में आयोजित चौपाल में डेढ़ बजे के करीब पहुंचेगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगी। ढाई बजे यहां से निकलकर धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिवंगत दिनेश सिंह के घर पहुंचेगी। संग्रामपुर के भावलपुर में साढे तीन बजे से आयोजित चौपाल में पहुंच लोगों की समस्या सुनेंगी।

ये भी पढ़ें – यूपी में तैयार हो रहा तीसरा मोर्चा: तीन सितंबर को लखनऊ से बजेगा बिगुल, फिर हर जिले में सम्मेलन

ये भी पढ़ें – सरयू की बाढ़ में बह गया स्कूल, अब गांव में टिन शेड रखकर पढ़ाई कर रहे बच्चे

शाम सवा चार बजे पतापुर निवासी स्व. अलगू यादव व भौसिंहपुर में स्व. आकाश उपाध्याय के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगी। शाम साढे पांच बजे रामगढ़ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रमाशंकर सिंह के आवास पर पहुंच परिजनों से मुलाकात करेंगी। शाम सवा छह बजे गोसाईगंज में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

शाम सात बजे के बाद केंद्रीय मंत्री गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचेगी और नगर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण करेंगी। यहां से निकलकर सांसद मुसाफिरखाना के खरगीपुर टिकरा गांव निवासी स्व. स्वामी नाथ दूबे के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। यहां साढे आठ बजे के वह जगदीशपुर के भेल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *