
मेराज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में शादी में शामिल होने गए किशोर की नाबालिग दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में शव को झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस की जांच में घटना का कारण मारपीट व गाली देना सामने आया है।
मोहब्बतपुर निवासी रियाज अहमद का 15 वर्षीय बेटा मेराज गांव के ही दो नाबालिग दोस्तों के साथ रविवार शाम शादी समारोह में गया था, पर लौटा नहीं। सोमवार शाम किशोर की मां अजमतुल की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर मुहर: 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे; PM मोदी ने कही यह बात
ये भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद का परमहंस आचार्य पर पलटवार, बोले – धर्माचार्यों के भेष वाले ये आतंकी और नरपिशाच हैं
इसी दौरान मंगलवार सुबह गांव के पास ही झाड़ी में मेराज का शव मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
