Fire broke out in a bakery shop in jagdishpur Amethi.

बेकरी की दुकान में लगी आग।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

अमेठी जिले के जगदीशपुर स्थानीय कस्बे के गुलाबगंज चौराहा स्थित श्री बाला जी बेकरी की दुकान में रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। इस अग्निकांड ने बेकरी संचालक जितेंद्र कुमार के बेटे आदित्य की गोदभराई की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। सोमवार को बेटे की गोदभराई होनी थी लेकिन रविवार देर रात इस अग्निकांड ने खुशियों को स्वाहा कर दिया।

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी दुकान इसकी चपेट में आ गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, पूरे घर में काला धुंआ भर गया। दुकान मालिक जितेंद्र कुमार ने छत के रास्ते सीढ़ियों के सहारे पड़ोस के मकान में उतरकर अपनी जान बचाई। वहीं, अन्य परिजन बच्चों को गोदी में उठाकर बमुश्किल निकल पाए। चीखपुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें – भाजपा में टिकट के लिए ट्रिपल टेस्ट, प्रत्याशी चयन और रणनीति के लिए तीन स्तरीय सर्वे शुरू

ये भी पढ़ें – हवन-पूजन के साथ नैमिषारण्य से चुनाव अभियान का आगाज सपा, आंबेडकरवाद के साथ नर्म हिदुत्ववाद

जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर के पालपुर निवासी जितेन्द्र कुमार यज्ञसेनी का चौराहे पर दो मंजिला मकान है। इसी मकान में आगे की ओर बनी दुकान में श्री बाला जी बेकरी का संचालन होता है। मकान के पिछले और ऊपरी हिस्से में जितेन्द्र का परिवार रहता है।

रविवार देर रात 12.30 बजे तक घर के लोग जाग रहे थे। करीब 1.30 बजे दुकान में आग लगी। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। आग से दुकान में मौजूद खाने पीने के सामान सहित दस हजार रुपए की नगदी फर्नीचर, चार फ्रीजर और स्कूटी जल कर राख हो गई। वहीं, मकान का प्लास्टर, वायरिंग, रंग रोगन भी नष्ट हो गया। अग्निकांड में करीब 20 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *