अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लूट की बड़ी घटना हुई। दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार छह बदमाशों ने करीब 10 लाख मूल्य के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने उन्हें तमंचे की बट से घायल कर दिया। घायल ज्वेलर इलाज के बाद थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी जिसके आधार पर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।

Trending Videos

बड़गांव निवासी जेपी सोनी पिछले 14 वर्षों से विशेश्वरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चला रहे हैं। रविवार शाम वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह घर से करीब आधा किलोमीटर पहले ही पहुंचे थे कि तीन बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन पर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया और बैग लेकर भाग निकले।

ये भी पढ़ें – बारिश और सहालग से सब्जियों के दाम में लगी आग… घर का बजट झुलसा, 80 में टमाटर, 160 में मटर



ये भी पढ़ें – राम मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका फहराने का दो बार हुआ सफल ट्रायल, सभी तकनीकी तैयारियां पूरी

बैग में लगभग चार किलो चांदी और करीब 50 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाया। इलाज के बाद व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस टीम लुटेरों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें