
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध काम कराने के लिए पुलिस को रिश्वत की पेशकश करना एक होटल संचालक को महंगा पड़ा। मुंशीगंज थाना प्रभारी ने रिश्वत देने आए होटल संचालक को थाने में ही घूस देने के लिए लाई गई 50 हजार रकम के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने भी जांच पड़ताल की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। मंगलवार की शाम मुंशीगंज थाने के एसओ शिवनारायन सिंह थाने में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चुनावी ड्यूटी आदि के बारे में चर्चा कर रहे थे। तभी एक शख्स उनके पास पहुंचा। उसने इंस्पेक्टर से कुछ अकेले में बात करने के लिए समय मांगा। इंस्पेक्टर के मुताबिक थाने पहुंचे शख्स से नाम-पता पूछते हुए उसे सबके सामने बात करने को कहा। इस पर वहां पहुंचे शख्स ने अपना नाम पता अमेठी के गंगागंज मोहल्ला हबीबनगर निवासी मो. आसिफ बताया।
ये भी पढ़ें – रायबरेली: चुनाव में पैसा खर्च करने के मामले में दिनेश सिंह से पीछे रह गए राहुल गांधी, जानिए किसने खर्चे कितने?
ये भी पढ़ें – पूर्वांचल में इंडिया बनाम एनडीए… BJP ने नया प्रयोग कर अपनाया ये मॉडल, सपा-कांग्रेस ने भी बनाया खास प्लान
पुलिस का दावा है कि आसिफ ने कहा कि वह अमेठी में इंटरनेशन नाम से होटल चलाता है। मुंशीगंज क्षेत्र से गाड़ियों में उसके होटल पर कुछ अवैध सामान जाता है। इसके लिए उसे पुलिस की मदद चाहिए। उसने इंस्पेक्टर से मांग की कि उसके होटल जाने वाली गाड़ियों को बिना रोक-टोक जाने दिया जाए। इसके लिए उसने 50 हजार रिश्वत की पेशकश की। एक लिफाफे में रखकर उसने 50 हजार कैश एसओ के सामने मेज पर रख दिया। इस पर इंस्पेक्टर आग बबूला हो गए।
उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से रिश्वत देने के लिए लाया गया 50 हजार कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने दो मोबाइल व कुछ और नकदी बरामद की। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियो ग्राफी भी कराई है। युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को नहीं है आपराधिक रिकार्ड
चुनावी मौसम में थाने पहुंच कर पुलिस को रिश्वत की पेशकश करने वाला आसिफ होटल की आंड़ में अवैध काम भी करता था। ऐसा उसने पुलिस की पूछताछ में दावा किया है। उसके दबोचने के बाद पुलिस ने उसकी पूरी कुंडली खंगाली। हालांकि उसके खिलाफ पहले का कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। एसओ का कहना है कि आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ दबोचने के बाद गहनता से पूछताछ व जांच की गई है। कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। उसके खिलाफ मिल पर्याप्त सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है।
रिश्वत लेकर आए होटल संचालक को दबोचा गया: एसपी
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी निवासी एक होटल संचालक मुंशीगंज थाने में पुलिस को अवैध काम के लिए रिश्वत देने की पेशकश करने पहुंचा था। उसे पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 50 हजार नकदी बरामद हुई है। यह नकदी वह पुलिस को अवैध काम के लिए रिश्वत के रूप में देने पहुंचा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
