Amethi: Attack on victim side before hearing in court.

हमले में घायल हुआ पीड़ित पक्ष का एक युवक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमेठी कोतवाली इलाके के बेनीपुर गांव में करीब दस वर्ष पूर्व हुई एक हत्या के मामले के पीड़ित पक्ष पर शुक्रवार की सुबह आरोपी पक्ष के दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का दावा है कि आज उनकी कोर्ट में पेशी थी। हत्या के मामले की सुनवाई थी। पीड़ित पक्ष पेशी पर जाने की तैयारी में था तभी हमला कर दिया गया।

Trending Videos

अमेठी कोतवाली इलाके के बेनीपुर गांव निवासी कमाल शाह और पूर्व प्रधान बच्चा के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। करीब 10 वर्ष पूर्व दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें कमाल शाह की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। कमल शाह की तहरीर पर बच्चा समेत कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। इसी मामले में आज सुनवाई थी।

ये भी पढ़ें – 5 लाख मुसलमानों को जोड़ने का लक्ष्य: पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- भाजपा से नफरत करने की सोंच को बदलें मुसलमान

ये भी पढ़ें – सदस्यता अभियान के जरिए लोस चुनाव परिणाम को पलटने की तैयारी में भाजपा, ये है पूरा प्लान

पीड़ित परिवार सुनवाई के लिए पेशी पर जाने की तैयारी में था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। घटना में एक ही पक्ष के दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। एहतियात के तौर पर गांव में भी पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ अखिलेश वर्मा का कहना है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *