Amethi murder case: Chandan Verma tried to commit suicide earlier.

इसी घर में हुई थीं हत्याएं।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्यार में धोखा मिलने पर आरोपी चंदन वर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया था। जिला अस्पताल के बाद चंदन वर्मा का एम्स में इलाज हुआ था। दरअसल, बताते हैं कि मृतक पूनम भारती ने जब चंदन के खिलाफ छेड़खानी, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था तो वह बेहद दुख में था। उसे गम इस बात था कि जिस महिला से वह प्यार करता है, उसी ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। ऐसे में उसने जान देने की नियत से जहरीला पदार्थ खा लिया था।

Trending Videos

हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया था। एम्स में इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार हुआ था। छेड़खानी की घटना के दौरान पुलिस की पूछताछ में उसने खुद को बेकसूर बताया था। कहा था कि उसके खिलाफ बेवजह केस दर्ज कराया गया। उसने कोई छेड़खानी नहीं की है। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि चंदन के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

आरोपी की तलाश में जुटी रही तीन जिलों की पुलिस

शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बच्चों के जघन्य हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में तीन जिलों की पुलिस जुटी रही। बृहस्पतिवार की रात से शुक्रवार की देर शाम तक आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। सीओ सदर अमित सिंह, सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में रायबरेली पुलिस, अयोध्या जिले के एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी और अमेठी जिले की पुलिस रायबरेली में चंदन वर्मा की तलाश में जुटी रही। शहर पुलिस ने चंदन के दोस्तों व अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

युवक की गिरफ्तारी और सुसाइट करने की उड़ती रहीं अफवाहें

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना के बाद आरोपी चंदन वर्मा की तलाश में पुलिस जुटी थी। इधर, सुबह से ही अफवाहें उड़ती रहीं कि युवक ने एक होटल में जाकर खुदकुशी कर ली है। कुछ लोग बता रहे थे कि पुलिस ने युवक को दबोच लिया। हालांकि शाम तक पुलिस अधिकारी इस बात से इंकार करते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *