संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:18 AM IST
अमेठी। जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक न्यायाधीश व अफसरों के साथ हुई अस्थायी दीवानी न्यायालय संचालन को लेकर हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी गई।
अध्यक्ष ने कहा कि अस्थायी दीवानी न्यायालय संचालन में सहयोग के लिए पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी ने अधिवक्ता सभागार, कंप्यूटर कक्ष, अतिरिक्त कक्ष व नवनिर्मित प्रसाधन भवन देने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर महेश शुक्ल व चंद्रभान यादव समेत सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति दी।
सहमति के बाद प्रस्ताव तैयार कर भेजते हुए दीवानी न्यायालय संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर महामंत्री पृथ्वीराज मिश्र, दिनेश सिंह, राजकरन तिवारी व राजेंद्र प्रसाद शुक्ल समेत सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। संवाद