गौरीगंज (अमेठी)। बहादुरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर के पंचायत भवन परिसर में जल्दी ही लर्निंग सेंटर की स्थापना होगी। पंचायती राज विभाग की ओर से सात लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां पंचायतों में चुनकर आने वाले प्रतिनिधि को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गांवों को विकसित करने के लिए शासन हर संभव कोशिश करने में जुटा है। गांवों का समुचित विकास हो सके इसके लिए कई अन्य कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जा रहा है। बहादुरपुर ब्लॉक के जमालपुर रामपुर में सात लाख रुपये की लागत से लर्निंग सेंटर की स्थापना कराएगा।
यहां पर पंचायतों को माडल पंचायत के रूप में विकसित करने पर काम किया जाएगा।
जमालपुर रामपुर को बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक्सपोजर विजिट स्थल के रूप में तैयार किया जा सके इसके लिए यहां के पंचायत भवन व परिसर को अन्य संसाधनों से लैस किया जाएगा।
लर्निंग सेंटर में यह होगा
जमालपुर रामपुर में बनने वाले पंचायत लर्निंग सेंटर में एक हाल का निर्माण होगा। भवन निर्माण होने के बाद इसमें स्मार्ट टीवी, चार कंप्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम आदि लगाए जाएंगे। भवन व परिसर को आकर्षक भी बनाया जाएगा।
मिल चुका चार लाख का पुरस्कार
जमालपुर रामपुर ग्राम पंचायत पहले से भी आवश्यक संसाधनों से लैस है। यहां का पंचायत भवन बाउंड्रीवॉल युक्त है। कैंपस भी काफी बड़ा है। इसमें जनसेवा केंद्र का भी संचालन हो रहा है। ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर, स्कूल व सामुदायिक शौचालय भी अच्छे हैं। ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2021-22 में चार लाख रुपये का पुरस्कार मिल चुका है।
बेहतर होगा काम
लर्निंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जन प्रतिनिधि बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। विभाग चाहता है कि सभी पंचायतें मॉडल बने सकें। जिससे इनको एक्सपोजर विजिट में बाहर से आने वालों को दिखाया जा सके।
श्रीकांत यादव, डीपीआरओ